KVS Result 2023, KVS TGT, PGT, PRT Expected Cut Off 2023: केवीएस रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) व पीआरटी (PRT) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे देख सकेंगे।
KVS एग्जाम कब हुई परीक्षा
केवीएस की ओर से टीजीटी, पीजीटी व पीआरटी परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक किया गया। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 6 मार्च को जारी की गई। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 9 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 1000 रुपए प्रति चुनौती शुल्क भी देना होगा।
India Post GDS Result 2023 Kaise Dekhe, (रिजल्ट हुआ जारी) – GDS Cut Off
KVS रिजल्ट कब आएगा Live देखों 2023
केवीएस टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट भी मार्च के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
KVS कट ऑफ लिस्ट देखें
Category TGT Cut Off Marks PGT Cut Off Marks PRT Cut Off Marks
General 140-145 145-150 155-150
OBC 140-145 145-150 155-150
SC 120-130 130-140 145-150
ST 110-120 120-110 130-140
EWS 120-130 100-110 120-110
Sports 100-110 100-110 100-110
PwBD 90-100 90-100 100-110
केवीएस की ओर से प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और वाइस प्रिंसिपल जैसे टीचिंग और कई नॉन टीचिंग कैटेगरी के 13404 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 5 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।
जैसा कि हमने आपको बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निर्धारित समयावधि के मुताबिक केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी और अन्य सभी टीचिंग पदों के लिए 2023 में आयोजित परीक्षा की तिथि 7 फरवरी 2023 से 11 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है तथा 11 मार्च के बाद कुछ आंतरिक प्रोसेस किया जाएगा उसके बाद रिजल्ट की घोषणा केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा कर दिया जाएगा ज्ञात हो कि परीक्षा का आंसर की जारी हो गया है केवीएस परीक्षा 2023 में सम्मिलित सभी परीक्षार्थी शिफ्ट वाइज अपना आंसर की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
Result Link -1 क्लिक करें
Result Link -2 क्लिक करें