Sahara India Good News : सहारा निवेशकों को लेकर आ रही हैं। लगातार बड़ी खबरें। Sahara India Letest News: लंबे इंतजार के बाद जो भी लोग सहारा इंडिया में पैसे का निवेश किये हैं । उन सभी को लेकर इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई हैं। क्योंकि निवेशकों को भुगतना की प्रक्रिया को लेकर धरना प्रदर्शन जारी कराया गया औऱ यह कहाँ गया हैं। कि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी चलिये जानते हैं। पूरी ख़बर को विस्तार से।
कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर सहारा के मालिक सबरुत राय के आवास लखनऊ पर दबिश दी कोतवाली पुलिस शुक्रवार को लखनऊ में सबरुत राय के निवास औऱ दफ्तर पर पहुंची लेकिन वह दोनों ही जगह नही। मिला कोतवाली पुलिस ने दोनों जगह सबरुत रॉय के नोटिस चस्पा किये सबरुत रॉय के नोटिस चस्पा किये औऱ निकल आई।
बता दें कि जिले भर के लोगों की सहारा इंडिया में कोरोड़ो जमा पूंजी हैं। जिसे सहारा कंपनी द्वारा वापस नही किये जा रहें हैं। जमाकर्ताओं ने इस संबंध थानों में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में सहारा मालिक सबरुत रॉय व कोतवाली पुलिस ने लखनऊ में सबरुत रॉय के आवास पर दी दबिश अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी बार टीआई विजय सिंह तोमर के नृतित्व में लखनऊ में सबरुत राय के आवास औऱ दफ्तर पर दबिश दी लेकिन सुनत रॉय दोनों जगह नहीं मिला पुलिस ने सबरुत राय की गिरफ्तारी के नोटिस चस्पा किये औऱ वापस दतिया रवाना हो गईं।
10 करोड़ का चेक बॉउन्स हो चुका हैं। निवेशकों के रकम वापसी में जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई हैं सहारा के चार डारेक्टर को जब गिरफ्तार किया गया तब उन्होंने कोर्ट में 15 करोड़ रुपये वापस देने की बात कही थी इसी सर्त्त पर उन्हें कोर्ट से जमानत दी गई थी तब डायरेक्टर्स ने जिला प्रशासन को 10 करोड़ का चेक दिया था लेकिन प्रशासन ने चेक़ को लंबे समय के बाद क्लीयरेंस के लिए नही लगाया जिससे 10 करोड़ का चेक बॉउन्स हो गया हैं।
कैसे मिलेगा पैसा पूरी जानकारी 2023
Is Tarah nikalna Hoga niveshakon ka Paisa yah Dekha ja raha hai ki अलग-अलग Charanon ke Madhyam se Sahara Nivesh ko kam अलग-अलग Rajya mein kiya ja raha hai iske liye niveshak Apne nazdiki Jila padadhikari ki sahayata ki madad se 10000 se niche Tak Paisa nikal rahe hain Jaise doctor Koi Adhikari AVN Anya logon ka Paisa ka bhugtan Kiya ja raha hai Garib logon ka bhugtan abhi tak Ek ka bhi nahin hua hai Sabse Behtar sabse acchi Madhyam Apne Nahin Dekhi DM Jila padadhikari Se Milkar Paisa ka bhugtan karvayen ।
Sahara News Link – Click here
Payment Status Link- Click here