Bihar Job Camp :6 फरवरी को यहाँ लगेगा रोजगार मेला 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार सुनहरा मौका

Bihar Job Camp Rojgar Mela: बिहार के योवाओं के लिए जॉब करने का शानदार अवसर सामने आया हैं बिहार के गया में 6 February 2022 को Bihar Rojgar Mela का आयोजन होगा .|

ईस Bihar Rojgar Mela में दर्जनों कंपनियों शामिल होंगे इसमें आठवीं पास को भी मौका दिया जाएगा।

लेटेस्ट रोजगार समाचार औऱ स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े TELEGRAM GROUP

Central Bank Of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पदों पर निकली 250 वैकेंसी, वेतन 35 हजार से 40000 रुपये तक

मिली जानकारी के मुताबिक इस Rojgar Mela में बिहार औऱ बिहार के बाहर की भी कंपनी शामिल हो रही हैं।

करीब 2000 बेरोजगारी को Rojgar देने का लक्ष्य रख गया हैं विभिन्न राज्यों की कंपनियों के तरफ से जो सूची गया नियोजनालय को दिया गया हैं। 

उसके अनुसार कम से कम 2000 लोगों को Bihar Rojgar Mela के अंतर्गत जॉब मिल सकेंगे इसमें खास बात यह हैं कि बिहार।

अथवा बिहार के बाहर काम करने के दोनों विकल्प सामने होंगे Qualification के आधार पर सेलरी का निर्धारण किया जाएगा ।

6 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला :

श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार (Labor Resources Department Government of Bihar ) द्वारा संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय।

के तरफ से 6 फरवरी 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में एक दिवसीय Bihar Rojgar Mela का आयोजन हैं।

इस संबंधित में सहायक निदेशक नियोजन गया के निशांत कुमार सिंह ने यह बताया कि Bihar Rojgar Mela में निम्नतम आठवें।

एवं उच्च व्यवसायिक तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं इस Bihar Rojgar Mela में बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक छात्र -छात्रों के भाग लेने की संभावना हैं।

इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की काफी कंपनी भाग ले रही हैं जिसमे सेवा विनिर्माण सुरक्षा Sales Marketing Technical इत्यादि क्षेत्रों में job के अवसर उपलब्ध होंगे ।

NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : 

Nishant Kumar Sinha Ne yah bataya ki Bihar Rojgar Mela Mein Bhag lene ke liye abhyarthi ko NCC portal registration karna anivarya hoga।

बतातें चले कि नियोजन की सारी प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क हैं योग्यता के आधार पर ही वेतन का निर्धारण कंपनियों के द्वारा किया जाएगा।

हालांकि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक 20 हजार तक हर महीनें माशिक कमाई का मौका रोजगार मेला में चयन होने के बाद मिल सकता हैं।

Registration Online

Apply Online

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *