बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 क्वेश्चन पेपर मॉडल सेट Live।
(1) अज्ञेय का जन्म कब हुआ
(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1912 ई०
(D) 1913 ई०
Answer B
(2) दिनकर की किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला हैं।
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) उर्वशी
(D) रेणुका
Answer C
(3) नॉबतखाने में इबादत साहित्य की कौन सी विधा हैं।
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) व्यक्तीचित
(D) साक्षात्कार
Answer C
(4) प्रेमघन अपना आदर्श किसे मानतें थे।
(A) महात्मा गांधी
(B) विवेकानंद
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
Answer D
(5) भारत माँ के श्रेष्ट मुख की तुलना कवि ने किससे की हैं।
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्त चंद्र
Answer D
(6) मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ?
(A) नेता
(B) जनता
(C) अधिकारी
(D) मंत्री
Answer B
(7) हिरोशिमा कविता किसका चित्रण करती हैं।
(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता की दुदर्ता मानवीय विभीषिका का
Answer D
(8) बिस्मिल्ला खां के शाथ किस मुस्लिम पूर्व का नाम जुड़ा हुआ हैं।
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) शबे बारात
(D) मुहर्रम
Answer D
(9) महात्मा गांधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या हैं।
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(B) यांत्रिक शिक्षा
(C) अहिंसक प्रतिरोध
(D) साश्ररता
आंसर C
(10) वाणी कब विष के समान हो जाती हैं।
(A) राम नाम के बिना
(B) तीर्थ यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नही
आंसर A
(11) रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहांगीर
(D) ओरंगजेब
आंसर C
(12) कवि ने परजन्य किसे कहा हैं।
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
आंसर C