Bihar Board मैट्रिक Math पेपर लीक 10th 12th परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ का प्रश्न पत्र वायरल जल्दी देखें। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक इंटर का परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा नकल रहित परीक्षा करानें को परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ -साथ पोलिस बल की तैनाती की गई है
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी 2023
प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा काले व नीले पेन का इस्तेमाल उत्तर देने में करें ।
ओएमआर उत्तरपत्रक भी काले औऱ नीले पेन से भरें डेढ़ घंटे में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देकर वापस कर देना हैं
किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर केंद्र पर नही जाए मास्क लगाने पर ही प्रवेश मिलेगा ।
परीक्षा केंद्र पर इसका कारना हैं पालन
25 परीक्षार्थियों पर एक विश्रक होंगे परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान ही गेट पर तलासी ली जाएगी मुख्य गेट पर दंडाधिकारी। औऱ पुलिस बल की तैनाती रहेगी परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के अलावा विश्रक भी मोबाइल नही रखेंगे
राज्य भर के 1525 परीक्षा केंद्र पर दस से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं इसके अलावा हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफी रहेगा परीक्षा के दौरान हर कक्षा की वीडियोग्राफी होगी वहीं कंट्रोल ररूम से सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की जाएगी।